ऐक स्थान बताओ ऐसा
जहा ना मिलता भ्रष्टाचार
पेड़ उगा यह ऐसा एक
फैली जिसकी जड़ें अपार
पीडबल्यूडी , दरोगा ,डॉक्टर
या फिर हो चलती सरकार
काम नहीं करते एक भी
करते रहते वादे चार
मरीज को देखेगे बाद में
पहले चाहिए नोटों का हार
लाश को भी जिंदा करदे
ऐसा फैला यह भरष्ट्राचार
नशा करो या तोड़ो सिगनल
लड़की छेड़ो या करो कोई अपराध
चाचा विधायक है हमारे
नहीं चाहिए कोई और प्रमाण
लंच ब्रेक लेकर जो यह
घंटों फोन चलाते है
नजाने इसे निर्दय लोग
क्यूँ भगवान बनाते है
खड़ा गरीब घंटों धूप में
यह ऐसी कार मे आते है
नोटों का बाक्सा दिखा कर
कानून हमको दिखतें है
यह राम रहीम के नारों से
जो जनता तुमने बाटीं है
यह मकड़ी ऐसी लाएं है
जो नफरत का जाल बनाती है
पैसा फेक तमाशा देख की
आइडीआलजी जो अपनाई है
इसि चक्कर मे इन्होंने
गरीब की जान सुखाई है
रात दिन मार कर जो कमाएं
उसको इनको लूटना है
करले अगर जो कांड यह कोई
पैसा दे कर छूटना है
अंधे का चश्मा पहनाकर
लाठी हमको देगे यह
आसानी से हुए काम का
पैसा हमसे लेगे यह
भाषण ऐसा देते है
जो राम राज यह लाएगे
हिन्दू मुस्लिम को लड़वाकर
खूब मजे उठायेगे
इन भराष्ट्राचारियों का कुछ
तो हमको करना होगा
जाने वाले चले गए
अब युवा को ही लड़ना होगा ।
No comments:
Post a Comment