Friday, May 20, 2022

 💮कश्मीर💮


शहीद भगत सिंह अब दोबारा जन्म लेगा

इस कलयुग को अब वो ही खतम करेगा

महात्मा गांधी का सपना सपना ही रहजाएगा

भरत मा की आँखों मे आँसू रह जाएगा

 

बड़ी बड़ी देश प्रेम की बातें किए जाते हो

वक्त आने पर देश के ही काम नहीं आते हो

अब इस सच्चाई से दूर कितना तुम भागोगे

मोह माय के सपने से कभी तो जागोगे

 

कश्मीर मे आंतनकवाद ने जो गदर मचाई है

रानी लक्ष्मी बाई की याद फिर से आई है

जागो भागात सिंह तुम्हें फिर से  जनम लेना होगा

कश्मीर मे फैले आंतनकवाद को खतम करना ही होगा

 

बहुत खेल ली हमने अब खून की होली

अब तो भरदों भगवान खुशियों से कश्मीर की झोली

उसकी सुंदरता पर जो कलंक लगता जा रहा है

उसको मिटाने के लिए कोई तो फरिश्ता आ रहा है

 

रोती माँ का दर्द अब न ही देखा जाता है

हस्ते बच्चों के मुह की लॉइली पोप ले जाता है

इन आतंकवादियों का क्या जाता है

रोते हुए लोगों का दर्द इन्हे कहा रुलाता है

 

जब इनका कोई अपना मृत्यु पाएगा

तब जाकर इनके मुह पे शिकन नजर आएगा

उठो भारतवासियों  उठो

जागो तुम अब जागो

 

रोती हुई मा का मुख फिर से खिल जाएगा

जब भागात सिंह दोबारा इस दुनिया मे आएगा

 

सैनिक है वो फ़रिश्ते हमारे

जिन्होंने जान अपनी दाव लगाई

भारत माँ की खातिर

सीने पे गोली खाई

 

सियाचिन की ठंड मे जो

डट के खड़े रहते है

सैनिक जी तो है हमारे

जिनको फ़रिश्ते हम कहते है

 

रजिस्थान की रेत पर

उठ पे होकर सवार

रात दिन चौकन्ना रहते

वीर हमारे बॉर्डर पार

 

बूढ़ी माँ घर मे अकेली

छोटे बच्चों की सताती याद

फर्ज निभाना है फौजी को

भूल कर अपना घर परिवार

                            

उठो भारत वासी उठो

लगाओ अब तुम भी हुंकार

बंद करो यह अत्याचार

दे रहा कश्मीर पुकार

 

जाए आवाज नदियों पर

दे रहा कश्मीर पुकार

उठो भारत वासी उठो

लगाओ अब तुम भी हुंकार ।

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra University and Brahma Sarovar: A Day of Exploration

On a crisp morning of March 8th, we embarked on our adventure. The sun was just beginning to rise as we set off in our trusty car, eager to ...